Reliance Jio का नया धमाका, लॉन्च किया 'धन धना धन' ऑफर, जाने क्यों है सबसे बेहतर

Update:2017-04-11 17:10 IST

नई दिल्ली: ट्राई के आदेश के बाद रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज ऑफर वापस ले नए ऑफर की शुरुआत की है। नए ऑफर के तहत कंपनी 309 रुपए में 3 महीने तक नए ऑफर दे रही है। नए ऑफर का नाम 'धन धना धन' रखा गया है।

इस नए ऑफर के तहत अगर कोई व्यक्ति जियो प्राइम मेंबर है, लेकिन इसके बाद कोई रीचार्ज नहीं कराया है तो वह 309 रुपए का रीचार्ज करा सकता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही हर दिन 1GB डेटा भी दिया जाएगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन सा प्लान है आपकी जेब के हिसाब से सही ...

-मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्लान 309 रुपए से 608 रुपए तक के हैं।

-इस ऑफर का लाभ जियो प्राइम और नॉन प्राइम यूजर्स भी ले सकते हैं।

-इसके तहत नॉन जियो प्राइम यूजर्स भी हर दिन 1 से 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-84 दिन वैलिडिटी का मतलब ये है कि इसे तीन महीने तक ऐक्टिवेट करा सकते हैं।

-हर महीने आपको 309 रुपए देने होंगे।

-अगर नॉन प्राइम मेंबर हैं तो इसके लिए 349 रुपए देने होंगे।

Tags:    

Similar News