मजदूरों से भरी गाड़ी नदी गिरी: सात की मौत, कई की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी गाड़ी कहीं से आ रही थी। जिसमें काफी संख्या में मजदूर सवार थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें करीब सात की मौत हो गई है। हालांकि मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों को बचाने के काम में लग गए हैं। ;

Update:2019-11-30 09:27 IST

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे ​की खबर आ रही है। यहां मजदूरों से भरी गाड़ी नदी में गिर गई जिसमें करीब सात की मौत हो गई हैं वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी गाड़ी कहीं से आ रही थी। जिसमें काफी संख्या में मजदूर सवार थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें करीब सात की मौत हो गई है। हालांकि मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों को बचाने के काम में लग गए हैं।

धुले-औरंगाबाद हाईवे पर विन्चुर गांव के पास हुआ हादसा

महाराष्ट्र के धुले-औरंगाबाद हाईवे पर मजूदरों को ले जा रही एक टेंपो पुल से नीचे नदी में गिर गई। शुक्रवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा धुले-औरंगाबाद हाईवे पर विन्चुर गांव के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक चालक ने टेंपो पर से नियंत्रण खो दिया जिससे ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टेंपो में 25 से 30 लोग सवार थे। टेंपों के पुल से गिरते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को बाहर निकाला। मृतकों में छह बच्चे और एक महिला शामिल है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को यूपी के कानपुर में शादी समारोह से शामिल हो कर लौट रही बरातियों से भरी बस दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग पर अचानक पलट गई। बस पलटने से करीब चार दर्जन लोग घायल हो गए थे।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हुआ बड़ा सड़क हादसा

इससे पहले उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हुआ। यूपी के पीलीभीत में एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। तो वहीं राजस्थान के बीकानेर में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें— आजम हुए राम भक्त: लिखा उर्दू में जय श्री राम, पुजारी को भेंट करी 50 फिट की चुनरी

पीलीभीत में हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसा पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और इसके बाद खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें—390 मौतों से मचा कोहराम: अभी भी प्रदर्शनकारी उग्र, कर रहे हैं तोड़फोड़

Tags:    

Similar News