Maharashtra Accident: पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वैन और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत, 8 लोगों की मौत
Maharashtra Accident: टक्कर इतना भीषण था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में एक और भयानक सड़क दुर्घटना घटी है। पुणे के अहमदनगर – कल्याण हाईवे पर रविवार देर रात एक पिकअप वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आठों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े 11 और 12 बजे के बीच ओटूर से कल्याण की ओर सब्जी लेकर आ रहे पिकअप ट्रक और कल्याण से ओटुर आ रहे एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हुई। पिकअप में ड्राइवर, उसकी पत्नी, 2 बच्चे और परिवार का एक अन्य शख्स सवार था। वहीं, ऑटो में चालक समेत दो यात्री थे। हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौत हो गई।
छह मृतकों की हुई शिनाख्त
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी मदद की। हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक छह डेड बॉडी की शिनाख्त हो पाई है। जिनमें गणेश मस्करे (30 साल), कोमल मस्करे ( 25 साल), हर्षद मस्करे ( 4 साल), काव्या मस्करे (6 साल), नरेश नामदेव दिवटे (66 साल) और अमोल मुकुंदा ठोखे शामिल हैं। हादसे में हताहत हुए अन्य दो लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रविवार रात हुआ था एक और हादसा
महाराष्ट्र में रविवार रात को एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में कार में सवार पांच में से चार लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। दुर्घटना नासिक-पुणे हाईवे पर हुई। मृतकों की पहचान ओजस्वी धरंकर (उम्र 2), आशा सुनील धरंकर (उम्र 42), सुनील धरंकर (उम्र 65), अभय सुरेश विशाल (उम्र 48) के रूप में हुई है। वहीं, घायल महिला का नाम अस्मिता बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।