रूस के फैसले से भारत को लगा झटका, चीन-पाक कॉरिडोर का किया समर्थन

Update:2016-12-19 11:08 IST

नई दिल्लीः भारत के करीबी मित्र देश रूस ने भारत को बड़ा झटका दिया है। रूस ने चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का समर्थन किया है। इससे पहले रूस ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाने से इनकार किया था।

बता दें कि रूस ने यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट के साथ चीन-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर को लिंक करने की बात कर रहा है। यह कॉरिडोर पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके से गुजरता है। इस पर पीएम मोदी ने चीन से ऐतराज भी जताया था। सीपीईसी पाकिस्तान के ग्वादर और चीन के जिनजियांग को जोड़ने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें... भारत रूस के बीच न्यूक्लियर एनर्जी, एयर डिफेंस समेत 16 बड़े समझौतो पर हुए हस्ताक्षर

रूस ने इसी साल कहा था कि वह किसी भी रूप में चीन-पाक के आर्थिक गलियारे से नहीं जुड़ने वाला है। उसे चीन-पाक कॉरिडोर से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अब पाक में रूस के राजदूत एलेक्सी वाई डेडोव ने बताया कि रूस ने सीपीईसी को यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट से जोड़ने की बात की है।

ये भी पढ़ें... नोटबंदी पर बोला रूस- इस लिमिट में तो डिनर का बिल भी नहीं भरा जा सकता

Tags:    

Similar News