विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा- PAK आर्टिस्टों को बैन करने की कोई योजना नहीं
नई दिल्ली: उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बहस में बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा है। लेकिन इन सब के बीच सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आम लोगों के बीच होने वाला संपर्क पहले की तरह ही जारी रहेंगे, इस पर किसी तरह की रोकटोक नहीं होगी। विदेश सचिव एस जयशंकर ने मंगलवार को भारत-पाक रिश्तों पर चर्चा के दौरान विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति को यह बताया।
ये भी पढ़ें ...GST की 4 दरें लागू करने का प्रस्ताव, लक्जरी सामानों पर देना होगा सबसे ज्यादा टैक्स
बैन की कोई योजना नहीं
एस जयशंकर ने स्थायी समिति से कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत दोनों देशों के आम लोगों के बीच संवाद-संपर्क पर किसी तरह के रोक की योजना नहीं बना रहा है।
ये भी पढ़ें ...‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद अमेरिका ने दिया PAK को झटका, मदद में की 73 फीसदी कटौती
एमएनएस ने दी थी स्क्रीनिंग रोकने की धमकी
गौरतलब है कि बीते महीने उरी आतंकी हमले में 19 भारतीय जवानों के शहीद होने केबाद से एमएनएस ने पाक कलाकारों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। इतना ही नहीं एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग भी रोकने की धमकी दी थी।