नई दिल्ली: करीब 9 महीनों से नजरबंद चल रहे जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की रिहाई के बाद भारत से लेकर अमेरिका में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हाफिज अवाम के लिये नासूर है। मुंबई में हुए 26/11 हमले का जिम्मेदार हाफिज सरासर झूठ बोलता है।
यह भी पढ़ें...भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी बोले- आग से खेल रहा है संघ
ओवैसी ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि ‘हाफिज सईद आवाम के लिए एक बहुत बड़ा नासूर है। वह बहुत बड़ी तकलीफदेह चीज है। वह झूठ पर झूठ कहता है। यह कहना कि मुस्लिमों और इस्लाम को साथ लेकर आना, तो मैं हाफिज सईद से पूछना चाहता हूं कि जब 26/11 का हमला हुआ, इस्लाम में मासूम लोगों की जान लेना कहां पर लिखा है? 26/11 का तो वह मास्टरमाइंड है।’
उन्होंने कहा कि, ‘अंतराष्ट्रीय कानून (संयुक्त राष्ट्र) के लिहाज से वह आतंकी करार दिया गया है। उसके संगठन पर भी बैन है। सईद ने इस्लाम को लेकर कोई ठेका नहीं ले रखा है। मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। पहले उसे इस्लाम सीखना-समझना चाहिए। फिर उसकी बात करनी चाहिए। उसका वजूद मासूमों के खून से भरा हुआ है।‘
यह भी पढ़ें...ओवैसी बोले- अयोध्या विवादित स्थल किसी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं
बता दें कि जनवरी 2016 से पाकिस्तानी सरकार ने हाफिज सईद को नजरबंद कर रखा था। उसे 24 नवंबर को रिहा किया है। रिहाई के बाद आतंकी हाफिज बोला था कि ‘10 महीनों तक मुझे नजरबंद कर रखा गया, जिससे मैं कश्मीर पर न बोल सकूं। मैं कश्मीरियों के हक की लड़ाई लड़ता हूं। उसके लिए मैं पूरे देश की जनता को जुटाऊंगा।’