चुनाव आयोग से मिलकर बोले रामगोपाल, हमारे साथ 90 फीसदी MLA, पार्टी हमारी
साइकिल को लेकर अखिलेश खेमे की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। क्योंकि समाजवादी पार्टी का संविधान रामगोपाल यादव ने लिखा है।
नई दिल्लीः चुनाव आयोग से मिलने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने आयोग को बताया है कि हमारे साथ 90 फीसदी विधायक हैं और इसलिए पार्टी पर हमारा हक है। वैसे भी जहां अखिलेश यादव हैं वहीं असली समाजवादी पार्टी है। रामगोपाल ने कहा- उम्मीद है कि फैसला हमारे हक में होगा। चुनाव चिन्ह पर हमारा हक है।
समाजवादी पार्टी की लड़ाई अब चुनाव चिन्ह साइकिल के लिए है। साइकिल किसकी होगी ये सवाल आज भी बना हुआ है। मंगलवार को अखिलेश खेमे की तरफ से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग पहुंचे। इससे पहले राम गोपाल यादव के घर पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में नरेश अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, किरनमय नंदा और दो एडवोकेट भी मौजूद रहे। यह मीटिंग लगभग 20 मिनट तक चली।
साइकिल को लेकर अखिलेश खेमे की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। क्योंकि समाजवादी पार्टी का संविधान रामगोपाल यादव ने लिखा है और आधे से ज्यादा पार्टी के विधायक-मंत्री सीएम अखिलेश के साथ हैं।
इससे पहले सोमवार को मुलायम सिंह चुनाव आयोग गए थे। इन सब के बीच आजम खान एक बार फिर सुलह कराने की कोशिश में लगे है। एक तरफ दोनों पक्ष चुनाव आयोग में आमने-सामने हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता पिछले दरवाजे से दोनों में सुलह कराने की जुगत में लगे हैं। इस बार आजम और पार्टी के नेता पिता-पुत्र में सुलह कराने में कितने कामयाब हो पाते हैं। क्योंकि पिता-पुत्र में कोई बात बनती नहीं दिख रही है।