सरोगेसी बिल लोकसभा में हुआ पास, जानिए किस नेता ने क्या कहा...

सरोगेसी बिल लोकसभा से पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सभी सांसदों ने महिला और बच्चे की गरिमा का ध्यान रखने के लिए अपनी बात सदन में कही है।

Update:2018-12-19 16:50 IST

नई दिल्ली: सरोगेसी बिल लोकसभा से पास हो गया है। अब देश में व्यवसायिक सरोगेसी पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। यह बिल सदन में 2016 से ही लंबित था। इस बिल के पास होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सभी सांसदों ने महिला और बच्चे की गरिमा का ध्यान रखने के लिए अपनी बात सदन में कही है।

उन्होंने कहा कि व्यवसायिक सरोगेसी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के लिए यह बिल लाया गया है, लॉ कमीशन और सुप्रीम कोर्ट की राय भी इससे मिलती है। साथ ही परिवार में बच्चा न होने पर आधुनिक विज्ञान के इस्तेमाल से परिवार को वारिस मिले इसका भी ध्यान रखा गया है। बिल पर जेपी नड्डा ने कहा जो भी सरोगेसी के विकल्प को चुनना चाहते हैं उन्हें इनफर्टिलिटी का सर्टिफिकेट 90 दिनों के भीतर देना होगा।

ये भी पढ़ें...इंडिया में कमर्शियल सरोगेसी पर लगा बैन, कैबिनेट ने पास किया ड्राफ्ट बिल

जानिए सेरोगेसी पर किस नेता क्या कहा...

-लोकसभा में आरजेडी सांसद जेपी यादव ने कहा कि यह बिल तो अच्छा है लेकिन इसका इस्तेमाल भी ठीक ढंग से होना चाहिए। बिल पर कुल 9 सांसदों ने अपनी राय रखी है।

-एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा बिल है और सरोगेसी मातृत्व से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा प्रजनन शक्ति होने के बावजूद कई मामलों में मां और पिता बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। सुले ने कहा कि बिल बहुत अच्छा है लेकिन इसे और आधुनिक बनाने की जरूरत है, ताकि हर दंपति बच्चे का सुख हासिल कर सके।

ये भी पढ़ें...CONGRATULATIONS: करण जौहर के बाप बनने पर बॉलीवुड स्टार्स का कुछ ऐसा रहा REACTION

-बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब ने लोकसभा में सरोगेसी बिल पर चर्चा के दौरान इसमें कई खामियां बताईं। महताब ने कहा कि बिल पर स्टैंडिंग कमेटी ने कई अहम मुद्दों पर विचार नहीं किया है। जिसपर स्थिति साफ होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरोगेसी हमेशा से विवादित मुद्दा रहा है जिसकी वजह से कई मुल्कों ने इसपर पाबंदी लगाई है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बिल को अहम बताते हुए कहा कि भारत में व्यावसायिक सरोगेसी खूब हो रही है, जिससे देश का नाम शर्मसार हो रहा है।

टीएमसी सांसद काकोली घोस ने सरोगेसी बिल के पक्ष में भाषण देते हुए कहा कि फैशन और फिगर के लिए बॉलीवुड स्टार्स सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनते हैं जो पूरी तरह से बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की व्यावसायिक सरोगेसी को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...कानून के बावजूद ‘सरोगेसी का स्वर्ग’ है भारत, महिलाओं को दे रहा बड़ा रोजगार

Tags:    

Similar News