#RightToPrivacy: कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार के फैसले पर फिरा पानी

कांग्रेस ने गुरुवार को निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने के प्रयासों पर पानी फिर गया है।

Update:2017-08-24 14:20 IST
#RightToPrivacy: कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार के फैसले पर फिर गया पानी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने के प्रयासों पर पानी फिर गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "निर्णायक एवं प्रभावशाली फैसला। स्वतंत्रता की बड़ी जीत। सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार को कम करने के मोदी सरकार के प्रयासों को खारिज कर दिया।"

यह भी पढ़ें ... 9 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से कहा- ‘निजता का अधिकार’ है मौलिक

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जे.एस.खेहर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार है।

यह भी पढ़ें ... 9 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से कहा- ‘निजता का अधिकार’ है मौलिक

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर क्या कहा ?

-हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

-निजता का अधिकार व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आजादी और गरिमा का एक आतंरिक भाग है।

-यह हर भारतीय की जीत है।

-सुप्रीम कोर्ट का फैसला फासीवादी ताकतों लिए एक बड़ा झटका है।

अगली स्लाइड में देखिए रणदीप सुरेजवाला के ट्वीट







अगली स्लाइड में देखिए राहुल गांधी के ट्वीट





Similar News