यासीन भटकल को जेल से भागने में मदद कर सकता है ISIS, तिहाड़ की सुरक्षा कड़ी की गई
नई दिल्ली: हैदराबाद बम ब्लास्ट केस में दोषी आतंकी यासीन भटकल आतंकी संगठन आईएसआईएस की मदद से जेल से भागने की फिराक में है। इसी के मद्देनजर भटकल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन का सह-संस्थापक यासीन भटकल आतंकी संगठन आईएसआईएस की मदद से जेल से भागने की फिराक में है।
ये भी पढ़ें ...हैदराबाद ब्लास्ट: NIA कोर्ट ने यासीन भटकल सहित सभी 5 को सुनाई फांसी की सजा
दिया था आईएस का 'सिग्नेचर पोज'
खबर में कहा गया है कि साल 2015 में यासीन भटकल ने पत्नी से फोन पर बात की थी। इस फोन कॉल को सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया था। पत्नी से बातचीत के दौरान भटकल ने दमिश्क और सीरिया की मदद से जेल से बाहर निकलने की बात कही थी। गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा से जिस वक्त यासीन को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त भी उसने अंगुली उठाते हुए आईएस लड़ाकों की तरह उसका 'सिग्नेचर पोज' दिया था।
ये भी पढ़ें ...हैदराबाद ब्लास्ट: यासीन भटकल सहित 4 अन्य दोषी करार, पहली बार IM आतंकी को मिलेगी सजा
ऐसे हुआ शक
उल्लेखनीय है कि इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का पूर्व प्रमुख यासीन भटकल साल 2015 में हैदराबाद जेल में था। उसी दौरान उसने पत्नी से फोन पर सीरिया से मदद मिलने की बात कही थी। इसी वजह से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि भटकल को जेल से भागने में आतंकी संगठन आईएसआईएस मदद कर सकता है।