तीर्थ नगरी: Senior Congress नेता ने उत्तराखंड सरकार को कहा तानाशाह

पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सरकार पर तानाशाह की तरह बर्ताव करते हुए परिसीमन करने का आरोप लगाया है। उ

Update:2017-12-08 19:02 IST

हरिद्वार: पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सरकार पर तानाशाह की तरह बर्ताव करते हुए परिसीमन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद असमंजस की स्थिति में है। पहले 100 वार्ड बनाने की बात करते हैं अब कहते हैं नहीं 70 पार्षद का वार्ड ही रहेगा। इसी तरह बस स्टैंड को विस्थापित करने के फैसले पर भी चोट करते हुए उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशन के सामने से बस स्टेशन हटाकर सराय में ले जाने का क्या मतलब है। इसे तीर्थ नगरी में आने वाले पर्यटकों की सिर्फ समस्या ही बढ़ेगी।

पत्रकारों से बातचीत में पालीवाल ने भाजपा के मेयर मनोज गर्ग पर भी निशाना साधा और उनके पूरे कार्य काल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि साढ़े चार साल की अवधि में जनहित का कोई कार्य नहीं हुआ। जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब चुनाव सिर पर हैं तो जनता के खैरख्वाह बनकर सहानुभूति बटोरने के लिए नाटक कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने पहले प्रदेश के सहकारी बोर्ड को भंग किया फिर जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य को हटाया। समूची तीर्थनगरी गंदगी से पटी पड़ी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Tags:    

Similar News