मुबारक घड़ी आई : सेंसेक्स में 295 अंकों की तेजी, 10500 के पार निफ्टी

Update: 2018-02-12 12:06 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 294.71 अंकों की तेजी के साथ 34,300.47 पर और निफ्टी 84.80 अंकों की तेजी के साथ 10,539.75 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.58 अंकों की तेजी के साथ 34,203.34 पर खुला और 294.71 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 34,300.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,351.34 के ऊपरी और 34,115.12 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 217.55 अंकों की तेजी साथ 16,852.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 290.40 अंकों की तेजी के साथ 18,463.38 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 63.25 अंकों की तेजी के साथ 10,518.20 पर खुला और 84.80 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 10,539.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,555.50 के ऊपरी और 10,485.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.87 फीसदी), रियल्टी (1.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.65 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (1.64 फीसदी) और उद्योग (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) गिरावट रही।

Tags:    

Similar News