कश्मीर में बढ़ा तनाव, अलगाववादियों का आर्मी कैंप तक मार्च

पुलवामा में 7 नागरिकों की मौत के बाद से घाटी में तनाव बढ़ गया है। अलगाववादी नेताओं ने मौतों के विरोध में मार्च का आह्वान किया है। अलगाववादी बदामी बाग स्थित आर्मी के चिनार कोर मुख्यालय तक मार्च करने वाले हैं। पुलवामा सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी मारे गए थे

Update:2018-12-17 12:07 IST

श्रीनगर : पुलवामा में 7 नागरिकों की मौत के बाद से घाटी में तनाव बढ़ गया है। अलगाववादी नेताओं ने मौतों के विरोध में मार्च का आह्वान किया है। अलगाववादी बदामी बाग स्थित आर्मी के चिनार कोर मुख्यालय तक मार्च करने वाले हैं। पुलवामा सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी मारे गए थे जबकि एक जवान शहीद हुआ था। इसके बाद वहां भीड़ बढ़ने लगी ऐसे में भीड़ को तितरबितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की तो 7 नागरिकों की मौत हो गई थी और कुछ घायल हुए थे।

ये भी देखें : अशोक गहलोत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सचिन पायलट बने डिप्टी सीएम

सेना की अपील, बहकावे में मत आएं

सेना प्रवक्ता ने अपील की है कि जनता अलगाववादियों के गुमराह करने वाले और देशविरोधी आह्वान पर ध्यान न दें। सेना हमेशा से कश्मीर के लोगों के साथ है और सुरक्षा बलों के खिलाफ आवाम को खड़ा करने के आतंकवादी-अलगाववादी-पाकिस्तान गठजोड़ की ऐसी साजिशों को नाकाम कर देगी।

ये आतंकवादी, आम नागरिक, एसपीओ, पुलिस कर्मियों और छुट्टी पर गए अन्य सुरक्षा कर्मियों समेत बेगुनाह कश्मीरियों की बर्बर हत्याओं में शामिल थे। किसी भी आम व्यक्ति की जान हानि सुरक्षा बलों के लिए हमेशा दुखद होती है। पाकिस्तानी कारिंदों द्वारा ऐसे आह्वान का भारतीय सेना कड़ी निंदा करती है और लोगों को सलाह देती है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के ऐसे मंसूबों में न फंसें।

ये भी देखें :1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, उम्रकैद की सजा

क्यों खास है बदामी बाग कैंप

बदामी बाग कैंप में सीनियर आर्मी अधिकारियों के घर हैं। अलगाववादियों के मार्च के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर एनएच 44 को बंद कर दिया गया है। कई इलाकों में इंटरनेट सस्पेंड है।

Tags:    

Similar News