टिकट कटने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, हर एक्शन का होता है रिएक्शन
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार की 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार की 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है। लंबे समय से पार्टी से बागी चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे लेकर 'क्रिया की प्रतिक्रिया' की बात कही है।
यह भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना की मुठभेड़ खत्म, तीन दिन में मारे गए दो आतंकी
टिकट कटने पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, 'न्यूटन के नियम के तहत हर ऐक्शन का बराबर रिऐक्शन होता है, जो होगा।' सिन्हा ने यहीं नहीं रुके बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग पहले से कह रहे थे, लेकिन जिस तरह से हुआ, वह गलत है। आडवाणी जी पार्टी के लिए गुरु की तरह हैं। इससे पहले जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे विद्वानों के साथ ऐसा हुआ।
यह भी पढ़ें...अरुण जेटली ट्वीट कर बोले- राजनेताओं से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं मतदाता
उन्होंने कहा, 'ऐसा जुल्म और अन्याय नहीं होना चाहिए था। आप उनसे कुछ भी फेक लिखवा सकते हैं कि मर्जी से ऐसा हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। पूरे देश की जनता नाराज है। पहले आप उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनाते, किसी पद के काबिल नहीं समझते। मैं तो निभा लूंगा, लेकिन आडवाणी जी के साथ जो हुआ, उसका खामियाजा मैं भी तक जिस पार्टी में हूं उसे भुगतना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें...अरुण जेटली ट्वीट कर बोले- राजनेताओं से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं मतदाता
सिन्हा ने अब तक मैं जिस पार्टी में हूं कि बात कहकर इस बात का भी साफ संकेत दिया कि वह जल्दी ही किसी और दल का दामन थाम सकते हैं। यही नहीं मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या आप किसी और पार्टी में जा रहे हैं, शत्रुघ्न ने कहा कि यह सब यहां बताते हैं क्या? ऐसे में संभावना है कि शत्रुघ्न सिन्हा किसी और पार्टी का रुख कर सकते हैं।