PM मोदी के रोड शो पर शॉटगन का ताना, कहा- जब जलेबी खाने वाले नेता हैं तो इतना तामझाम क्यों?
अभिनेता से नेता बने पटना साहिब से बीजेपी एमपी शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी में लगातार रोड शो करने को लेकर ताना मारा है।
वाराणसी: अभिनेता से नेता बने पटना साहिब से बीजेपी एमपी शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी में लगातार रोड शो करने को लेकर ताना मारा है। शॉटगन नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को तामझाम बताते हुए कहा कि इससे उनकी हताशा दिख रही है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह किसी किस्म की डेस्परेशन का भी संकेत देता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप कॉन्फिडेंट हैं और आपके पास स्टार प्रचारक हैं, जलेबी खाने वाले नेता हैं तो फिर इस तामझाम का क्या मतलब है?
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी पीएम मोदी के रोड शो पर निशाना साधा था। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम का रोड शो जैसे कार्यक्रम में उतरना सही नहीं है। यूपी में बीजेपी निश्चित रूप से चुनाव जीत रही है लेकिन विधानसभा चुनाव में पीएम का रोड शो करना सही नहीं है। पीएम का यह रोड शो उनके पद और व्यक्तित्व की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
यह भी पढ़ें ... काशी में मोदी के बाद दिखी UP के लड़कों की यारी, डिंपल-अखिलेश-राहुल लेकर निकले जीत की सवारी
बता दें, कि शनिवार (04 मार्च) को 12 किमी और रविवार (05 मार्च) को 05 किमी तक पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन साल बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। इस रोड शो में बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे हैं।
इस रोड शो को लेकर कांग्रेस और बसपा ने भी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से शिकायत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। यह बिना अनुमति के किया गया रोड शो था। चुनाव आयोग को इस पर गौर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी का का लगातार दूसरे दिन रोड शो, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
इसपर रविवार (05 मार्च) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि कल तो रोड शो था ही नहीं। पीएम मोदी काशी में काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। रास्ते में जन सैलाब उनके साथ जुड़ गया।