भारत किसी के सामने कभी नतमस्तक नहीं हुआ- राजनाथ सिंह

भारत के फैसलों पर पाकिस्तान के बौखलाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के फैसलों को लेकर खुश होना चाहिए कि उनके पड़ोस में कड़े फैसले लेने वाली मजबूत नेतृत्व वाली सरकार है।;

Update:2020-06-02 18:15 IST

नई दिल्ली: चीन और भारत में पिछले कई दिनों से सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीमा सुरक्षा हर भारतवासी से जुड़ा हुआ मसला है। रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि चीन के साथ हमारी बात चल रही है इसलिए हम इस पर कोई बात नहीं करेंगे। हमारे पास चीन से मुद्दे सुलझाने का मेकेनिज्म है इसलिए हम उसी के हिसाब से मुद्दे सुलझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेपाल के मुद्दे पर कहा कि "नेपाल को हम अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और एक घर में दो भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है लेकिन इसके चलते हम किसी से भी रिश्ते नहीं तोड़ सकते हैं।"

भारत किसी के सामने कभी नतमस्तक नहीं हुआ है-राजनाथ सिंह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-चीन के मुद्दे में हस्तक्षेप को लेकर दिए गए बयान पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ बातचीत कर रहा है और भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न किसी के सामने नतमस्तक हुआ है और न ही उसने किसी देश को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है।

ये भी देखें: BJP के नए अध्यक्ष: यूपी के इस जिले से नाता, दिल्ली में हैं जड़ें मजबूत

भारत के फैसलों पर पाकिस्तान के बौखलाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के फैसलों को लेकर खुश होना चाहिए कि उनके पड़ोस में कड़े फैसले लेने वाली मजबूत नेतृत्व वाली सरकार है।

कांग्रेस पार्टी ने लोगों को गरीबी में झोंका-रक्षा मंत्री

कांग्रेस को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस लोगों को हमसे मजदूरों की मदद करने के लिए कह रही है तो ऐसे में उसे खुद सोचना चाहिए कि उसने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई तब भी देश में लोगों इतनी खराब हालत में क्यों हैं। कांग्रेस पार्टी ने लोगों को गरीबी में झोंका है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान गरीबों की मदद की और उन्हें मदद और खाद्यान्न की सुविधा मुहैया कराई।

ये भी देखें: मनु शर्मा समय से पहले हो गया रिहा, जेसिका लाल की हत्या में था दोषी

राजनाथ सिंह ने कहा कि न ही लॉकडाउन को हमने जल्दी में लगाया न ही हम अनलॉक को जल्दबाजी में लाए हैं। हमने अनलॉक-1 को लेकर पूरी तैयारी की है। सीएए और नागरिकता कानून को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी मुस्लिम व्यक्ति की इससे नागरिकता नहीं जाने वाली है।

Tags:    

Similar News