Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लेंगे बदला, दविंदर बाम्बीहा और नीरज बवाना समेत 4 गैंग हुए एकजुट

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए 4 गैंग एकजुट हुए हैं।;

Report :  Rajat Verma
Update:2022-06-01 13:52 IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Social media)

Singer Sidhu Moose Walaगैंगवॉर के चलते बीते रविवार 29 मई को हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए 4 गैंग एकजुट हो गए हैं। दविंदर बाम्बीहा गैंग और नीरज बवाना गैंग ने 2 दिनों के भीतर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही गई है।

साथ ही एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सामने आई इस खबर में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बताया गया है। नीरज बवाना वर्तमान में तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है, आपको बता दें कि नीरज बवाना पर हत्या, फिरौती आदि के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। 


सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बताया 

गैंगस्टर कौशल चौधरी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके करीबी सिंगर मनकीरत औलख पर निशाना साधते हुए सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बताया है। साथ ही कौशल चौधरी ने अपने गैंग को दविंदर बाम्बीहा गैंग, नीरज बवाना गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के मिलकर ज़ल्द ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही है। 


इसी के साथ बाम्बीहा गैंग ने भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके कनाडाई साथी गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बताया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला का उनके गैंग से बेवजह नाम जोड़ा जा रहा है और उसका उनके गैंग से कोई ताल्लुक नहीं था लेकिन बावजूद इसके यदि ऐसा हो रहा है तो वह अवणे भाई मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या को बताया था विक्की मिददुखेड़ा की मौत का बदला अकाली दल पार्टी के युवा नेता और लारेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिददुखेड़ा की बीते वर्ष 7 अगस्त 2021 को मोहाली में कुछ बंदूकधारियों ने घेरकर हत्या सरेआम हत्या कर दी थी। विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाम्बीहा गैंग के शामिल होने और सिंगर सिद्धू मूसेवाला द्वारा उनकी मदद करने के आरोप लगाए गए थे। इसी के मद्देनज़र बीते रविवार 29 मई को लारेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपने भाई विक्की मिददुखेड़ा की हत्या का बदला बताया है।

Tags:    

Similar News