Sidhu Moose Wala Murder: चंडीगढ़ में मूसेवाला के परिवार ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
Sidhu Moosewala Death : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच को लेकर आज मूसे वाला का परिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से चंडीगढ़ में मुलाकात करने जा रहा है।;
Sidhu Moose Wala Murder Case : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का परिवार आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब (Punjab) सहित पूरे देश की सियासत में तापमान बढ़ा हुआ है। कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से इस मामले को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पर हमला जारी है। इसी क्रम में आज सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने पूरे परिवार सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से चंडीगढ़ में मुलाकात की।
सीएम भगवंत मान से मिला मूसेवाला का परिवार
मशहूर पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला के घर जाकर उनके परिवार से मिले। इस दौरान भगवंत मान ने शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदना जताई साथ ही उन्होंने मूसे वाला के हत्यारों को जल्द से जल्द जेल भेजने का भरोसा भी परिवार को दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले को लेकर राजनीति करने वालों पर जमकर निशाना भी साधा। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे भगवंत मान मानसा गांव स्थित मूसेवाला के घर पहुंचे जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक उनके पूरे परिवार के साथ बातचीत की और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।
मूसेवाला की हत्या
29 मई रविवार को देर शाम सिद्धू मूसेवाला के कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मुसेवाला की हत्या उस वक्त हुई जब वह अपने निजी साधन से दोस्त दोस्तों के साथ अपनी मौसी के वहां जा रहे थे। इस दौरान कार सवार कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते उन्हें रोक लिया और उनके कार पर करीब 40 से 45 गोलियां चलाई। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक गोलियां मूसेवाला के शरीर को आर-पार कर गई, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था।
अज्ञात हमलावरों ने इस बड़े हत्याकांड को अंजाम उस वक्त दिया जब 24 घंटे पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 400 से अधिक वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस ले लिया था। इस हत्याकांड के बाद सही पंजाब की सियासत में उबाल आ गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार हमला किया गया। बीजेपी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया कि उन्होंने बगैर इनपुट लिए वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस ले लिया, वाह-वाही लूटने के लिए लिए गए इस फैसले के कारण ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है।