Smriti Irani: 'PM मोदी को बदनाम करने की साजिश, हो रही विदेशी फंडिंग', स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर किया वार
BJP PC on George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदेशी साजिश का खुलासा किया। उन्होंने खुलकर जॉर्ज सोरोस का नाम लिया।;
Smriti Irani and George Soros (Social Media)
BJP PC on George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज (17 फ़रवरी) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 'विदेशी साजिश' का खुलासा किया। स्मृति ईरानी ने मीडिया को बताया कि, 'पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (US billionaire George Soros) द्वारा भारत में राजनीतिक दलों को फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा सोरोस का मकसद लोकतांत्रिक तरीके से चुनी भारत सरकार को अस्थिर करना है।'
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इस संबंध में देश के लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि, 'देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि विदेशी ताकत जिसके केंद्र में हैं, एक शख्स जिनका नाम है जॉर्ज सोरोस। सोरोस ने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे।'
'हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कि 'जॉर्ज सोरोस ने ऐलान किया है कि 'वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने अटैक का 'मुख्य उद्देश्य' बनाएंगे। उन्होंने कहा, सोरोस ने अपने ऐलान में ये भी कहा कि वो भारत में विदेशी ताकत के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगा, जो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि उसके फायदे के लिए काम करेगा।' स्मृति ने देशवासियों से अपील की है, कि अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे। भारत की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे। ये हमारे राष्ट्र पर हमला है। इस हमले का जवाब हर भारतीय को मुंहतोड़ तरीके से देना चाहिए।'
स्मृति- गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे सिर
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'समय आ गया है जॉर्ज सोरोस को हम एक सुर में जवाब दें। लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। उन्होंने ये भी कहा, कि ये नया नहीं है। हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है। हम आगे भी विदेशी ताकतों को हराएंगे।'
कौन हैं जॉर्ज सोरोस, अभी क्यों चर्चा में?
जैसा की हमने बताया, 'जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी पर फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) में छपे एक लेख में हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए थे। जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि, अडानी की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी कमजोर हुए हैं। उन्हें अब संसद और निवेशकों को जवाब देना होगा।' सोरोस ने कहा था कि इसी वजह से शेयर बाजार में बिकवाली आई है। इससे भारत में 'लोकतंत्र का पुनरुद्धार' होगा। जॉर्ज सोरोस के इसी बयान पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया।