Snake Precaution Helpline Number: सांप दिखने पर घबराएं नहीं, तुरंत करें इस नंबर पर फोन कॉल
Snake Precaution Helpline Number: अक्सर बरसात के समय घरों में सांप निकलने की खबरें भी आने लगती हैं। लेकिन ऐसे समय में सांप पर हमला न करके सबसे पहले आपको सर्प विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।;
Snake Precaution Helpline Number: देशभर में मानसून की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में जलभराव होने के साथ साथ कई तरह के कीड़े मकोड़े भी पनपने लगते हैं। ऐसे मौसम में आपको ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है। बारिश के दौरान कई जगहों पर सांप निकलने की भी खबरें आती रहती हैं। खासकर जिनके घरों के पास झाड़ियां अधिक होती हैं, उन जगहों पर ज्यादातर सांप मिलने की खबर आती है। ऐसे में घर के सदस्यों पर खतरा आ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अधिक सतर्क रहें।
सांप दिखने पर जाहिर सी बात है कि कोई भी पैनिक हो सकता है, लेकिन फौरन उस पर हमला करने की न सोचें। क्योंकि सांप हमेशा आत्मरक्षा के दौरान ही ज्यादा काटते हैं। बल्कि ऐसा होने पर आप तुरंत सांप से एक निश्चित दूरी बना लें और पहले खुद को सुरक्षित करें। इसके अलावा नगर निगम ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिनसे आप सांप दिखने पर संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम ने नंबर जारी करते हुए कहा है कि मानसून है, अगर आपके आस पास सांप दिखे तो कृपया उसे मारिए नहीं, सर्प विशेषज्ञ को फोन करके बुलाएं।
इनसे कर सकते हैं संपर्क
9425600658 सलीम भाई (नगर निगम टी टी नगर)
9826201176 शाहिद भाई (नगर निगम करोंद)
9303445671 मुन्ना भाई
9893661205 मो ज़फ़र
9827376559 दिवान आहूजा
9424724258 निखिल राउत (मीनाल रेजीडेंसी)
9203897735 खलील मियां
9826032234 असलम
9981335954 शिराज़ उद्दीन शेजी
9893661295 डॉ ज़फर खान (अशोका गार्डन)
9303134142 लखनलाल मालवीय (लाल घाटी)
ये बरतें सावधानी
1- अगर आपके इलाके के आसपास सांप अधिक निकलते हैं तो जमीन पर सोने से बचें। क्योंकि ज्यादातर मामले में सोते हुए व्यक्ति को ही सांप काटते हैं।
2- बारिश के दौरान घर में छोटे-मोटे या खाली स्थान को बंद करने की ओर ध्यान दें। दरवाजे के नीचे और खिड़की के कोने से जगहों को कपड़े से बंद कर दें।
3- सांप दिखने पर पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। सबसे पहले सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ से संपर्क करें।
4- सांप दिखने पर इन्हें छेड़ना नहीं है बल्कि उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रहना चाहिए।
5- घर में कोई भी पुरानी चीज जैसे कबाड़ या उपयोग में न आने वाली चीजें हैं, तो उन्हें हटा दें।