बजट के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक धड़ाम

Update:2018-02-02 10:40 IST

मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार (02 फ़रवरी) को तेज गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 330 अंकों की गिरावट के साथ 35,575.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 94.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,922.85 पर कारोबार करते देखा गया। उम्मीद थी कि दिन के कारोबार के साथ शायद ये संभल जाए, लेकिन 11 बजे के करीब 600 अंकों की तेज गिरावट पर कारोबार करता देखा गया।

Full View

जानकार बता रहे हैं कि बजट में इक्विटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगाए जाने से बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। इसी वजह से आज बाजार में इस महीने की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है, कि शेयर बाजार को बजट से काफी उम्मीदें थीं। लेक‍िन इक्व‍िटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगाए जाने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। इसका असर गुरुवार को बाजार बंद होने के दौरान ही दिख गया था।

शुक्रवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला।

Tags:    

Similar News