Strongest Beer in India: भारत में सबसे स्ट्रांग बियर, पीते ही चढ़ जाएगा नशा
Strongest Beer in India: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में जो काफी स्ट्रांग अल्कोहल कंटेंट के साथ मार्किट में एवेलेबल हैं।
Strongest Beers in India: मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन बियर का लुफ्त तो हर सीजन में उठया जा सकता है। वहीँ अब उत्तर प्रदेश समेत भारत के हर कोने में बियर की अलग-अलग वैरायटी मिलने लगी है। और इनमे से कई ब्रांड्स देसी हैं जिनकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
पूरी दुनिया में बियर के शौकीनों की तादाद काफी ज़्यादा है। हर मौसम में लोग इसका आनंद उठना खूब पसंद करते हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के कोने कोने में इसकी कई वैराइटियां मौजूद हैं। जिन्हे बियर के शौक़ीन लोग काफी चाव के साथ पीते हैं। इनमे से ज़्यादातर ऐसे ब्रांड हैं जो देसी हैं। जो अब लोगों के बीच खासे पॉपुलर हो चुके हैं। वैसे अभी भी कुछ लोगों को विदेशी ब्रांड्स ही पसंद है और वो उनकी फर्स्ट चॉइस बने हुए हैं। वहीँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में जो काफी स्ट्रांग अल्कोहल कंटेंट के साथ मार्किट में एवेलेबल हैं।
Bro Code Beer
इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 15 प्रतिशत है। साथ ही ये सबसे ज़्यादा अल्कोहल कंटेंट वाली बियर की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है।
Kingfisher Strong
विजय माल्या की कंपनी United Breweries Group न सिर्फ भारत में बल्कि आस पास के देशों में भी इसे खूब पसंद किया जाता है। ये एक प्योर इंडियन ब्रांड है।
Godfather
गॉडफादर भी काफी स्ट्रांग बियर में शुमार है इसमें अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। लोगों के बीच ये काफी पॉपुलर है वैसे ये थोड़ी सस्ती और टेस्ट के मामले में काफी अच्छी मानी जाती है।
Simba Strong
सिम्बा एक प्रीमियम बियर है इसमें अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। इसे भारतीय मार्केट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इसने मार्केट में अपनी काफी अच्छी पकड़ बना ली है।
Knock Out
जैसा नाम वैसा ही है इस बियर का दम। इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। इसकी टैग लाइन है 'जगाओ अंदर का हीरो और दिखाओ असली दम'! वहीँ इस बियर का दम कुछ ऐसा है कि ये पहली बार पीने वाले को ढेर भी कर सकती है।