सुब्रमण्यम स्वामी बोले- राम मंदिर बन जाएगा तो BJP भी चुनाव जीत जाएगी

Update:2016-09-17 15:46 IST

नई दिल्ली: आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को राम मंदिर बनवाने को लेकर फिर एक बयान दिया है। स्वामी ने कहा, वे राम मंदिर बनाने को लेकर जल्द ही कुछ बड़ा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी को विकास के साथ हिन्दुत्व को भी आगे बढ़ाने की बात कहेंगे।

नरसिम्हा राव को किया याद

सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि 'हम सब जानते हैं कि देश में विकास की शुरुआत नरसिम्हा राव के कार्यकाल में हुई थी। वाजपेयी जी की सरकार ने उसे आगे बढ़ाया। स्वामी ने कहा, 'राम मंदिर बन जाएगा तो बीजेपी भी चुनाव जीत जाएगी।'

हालांकि स्वामी के इस बयान के बाद एक बार फिर विवाद शुरू जाए तो इसमें कोई नई बात नहीं होगी। सुब्रमण्यम स्वामी अपनी इन्हीं बेबाक बयानी के कारण पार्टी के लिए कई बार मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News