नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले हिंदू महासभा अध्यक्ष कमलेश तिवरी के बेल पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से चार सप्ताह में सुनवाई करने को कहा है। नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत जेल में बंद कमलेश तिवारी ने बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है।
पैगंबर के खिलाफ कही थी आपत्तिजनक बातें
कमलेश तिवारी ने दिसंबर 2015 में इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। कमलेश तिवारी पर एनएसए लगाया गया था। उसने इससे पहले हाईकोर्ट में भी बेल के लिए याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था।