अमेरिका में भारतीय शख्स की हत्या पर सुषमा का सख्त रुख, अधिकारियों को मदद के लिए भेजा

Update:2017-02-24 16:57 IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कनसास सिटी में 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्‍या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कनसास में गोलीबारी की घटना से मैं सदमे में हूं जिसमें श्रीनिवास कुचीभोटला मारे गए हैं। शोकसंतप्‍त परिवार को मेरे हृदय से संवेदनाएं।'

इसके बाद एक अन्‍य ट्वीट के माध्यम से सुषमा ने बताया, 'मैंने अमेरिका में भारत के एम्‍बेसेडर नवतेज सरना से बात की। उन्‍होंने मुझे बताया है कि भारतीय दूतावास के दो अधिकारियों को कनसास भेजा गया है।”



ये भी पढ़ें... US: एक भारतीय इंजीनियर की हत्या, आरोपी ने गोली मारने से पहले कहा- मेरे देश से निकल जाओ

-बता दें कि कनसास में बारटेंडर के रूप में काम करने वाले एडम पुरिंटन नाम के शख्‍स ने एक मैच के दौरान गोलीबारी करना शुरू कर दिया।

-गोलीबारी करते हुए वह चिल्‍ला रहा था, 'मेरे देश से बाहर चले जाओ।'

-इस फायरिंग में कुचीभोटला की मौत हो गई। वहीं दो अन्‍य शख्‍स आलोक मदसानी और इयान ग्रिलोट घायल हो गए।

-ग्रिलोट ने हमलावर को रोकने की कोशिश की और इसी दौरान करीब से उनकी छाती में गोली लगी।

-उन्‍होंने बताया, 'हम सब इंसान हैं, इसलिए मैंने वही किया जो सही था।'

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

परिवार को व्‍यक्‍त की संवेदना

-सुषमा स्‍वराज ने बताया कि उन्‍होंने मृतक के परिवारवालों से भी बात की है।

-उन्‍होंने ट्वीट कर बताया, ”मैंने हैदराबाद में श्रीनिवास कुचीभोटला के पिता और भाई केके शास्‍त्री से बात की है।

-परिवार को सभी तरह की मदद और सहयोग का भरोसा दिलाया है।

-सुषमा ने आगे बताया कि श्रीनिवास कुचीभोटला के पार्थिव शरीर को हैदराबाद लाने के लिए सभी व्‍यवस्‍थाएं की जाएंगी।



दोस्तों ने किया चंदा इकट्ठा

-श्रीनिवास के शव को भारत भेजने के लिए कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाकर इसके लिए चंदा एकत्रित करने की सोची।

- दोस्तों ने तुरंत ही GoFundMe नाम से एक पेज बनाया गया।

-श्रीनिवास के शव को भारत लाने के लिए 1 लाख 50 हज़ार डॉलर की जरुरत थी और आंकड़ा सिर्फ आठ घंटे में पूरा हो गया।

-जानकारी के मुताबिक अब तक इस पेज पर 2 लाख डॉलर जमा हो चुके है।

Tags:    

Similar News