विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- मैनचेस्टर हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार (23 मई) को बताया कि सोमवार को उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।;
नई दिल्ली: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार (23 मई) को बताया कि सोमवार को उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। इस हमले में 22 लोग मारे गए हैं।
सुषमा ने ट्वीट किया, "अभी तक मैनचेस्टर हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।"
अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के सोमवार रात के कन्सर्ट के खत्म होने के तुरंत बाद मैनचेस्टर में एक पुरुष आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें .... ब्रिटेन : मेनचेस्टर एरीना में कॉन्सर्ट के दौरान हुआ बम धमाका, 22 की मौत
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं के साथ इस हमले की निंदा की है।
--आईएएनएस