PMO के सामने तमिलनाडु के किसानों का न्यूड प्रदर्शन, 28 दिनों से दे रहे थे धरना

Update: 2017-04-10 09:53 GMT

नई दिल्ली: अपनी मांगों के समर्थन में बीते 28 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार (10 अप्रैल) को साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) के सामने न्यूड प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों में से सात को बातचीत के लिए अधिकारी पीएमओ ले गए।

-बताया जा रहा है कि आज किसानों की पीएमओ दफ्तर के किसी अधिकारी से मांगों के संबंध में मुलाकात होनी थी।

-लेकिन किसी वजह से ये बातचीत नहीं हो पाया।

-इसके बाद गुस्साए किसानों ने पीएमओ के बाहर कपड़े उतार नारेबाजी शुरू कर दी।

-कुछ किसान न्यूड होकर सड़क पर लोटने तक लगे।

-इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन वो लगातार नारेबाजी करते रहे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है किसानों की मांग ...

क्या है इनकी मांग?

-तमिलनाडु के किसान इन दिनों भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं।

-मानसूनी बारिश भी सामान्य से 60 प्रतिशत कम हुई है।

-ऐसे में कर्ज का बोझ किसानों की जिंदगी को और मुश्किल भरा बना रहा है।

-किसानों का आरोप है कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही।

-किसान कर्ज माफी के अलावा राहत पैकेज की भी मांग कर रहे हैं।

ये भी समर्थन में

-जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे इन किसानों को कई नेता और दक्षिण फ़िल्मी कलाकारों का समर्थन भी मिल रहा है।

-राहुल गांधी के अलावा मणिशंकर अय्यर आदि भी किसानों से मिल चुके हैं।

-भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने भी इस आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News