J&K: आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, दो पुलिसकर्मी समेत तीन घायल

उधर कुलगाम में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में हिजबुल के पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।;

Update:2019-02-10 21:41 IST

जम्मू-कश्मीर: यहां के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर आतंकियों ने आज शाम ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में पुलिस के दो जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा और कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- शराब कांड: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- आरोपी जिस भी पार्टी से हो, बख्शा नहीं जाएगा

उधर कुलगाम में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में हिजबुल के पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है।

ये भी पढ़ें- आरटीआई: केंद्र सरकार ने आरक्षण की निर्णय प्रक्रिया का ब्योरा देने किया इंकार

Tags:    

Similar News