अल्पसंख्यकों का ध्यान रखने आगे आए ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऐसे कर रहे मदद

मशहूर पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और जहांगीर खान ने कोरोना महामारी के संकट के बीच अल्पसंख्यक की मदद  के लिए आगे आए हैं। शाहिद और जहांगीर ने अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को राशन और नकद बांटना शुरू किया है।

Update: 2020-04-06 05:40 GMT
अल्पसंख्यकों का ध्यान रखने आए ये मशहूर खिलाड़ी, ऐसे कर रहे मदद

नई दिल्ली : मशहूर पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और जहांगीर खान ने कोरोना महामारी के संकट के बीच अल्पसंख्यक की मदद के लिए आगे आए हैं। शाहिद और जहांगीर ने अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को राशन और नकद बांटना शुरू किया है। एक हिंदू टेनिस खिलाड़ी ने अल्पसंख्यकों को होने वाली दिक्कतों की याद दिलाई, जिसके बाद से ये मदद से मैदान में आगे आए।

ये भी देखें.... इस दिग्गज खिलाड़ी को ‘शतरंज से मिली क्रिकेट में मदद, ऐसे सीखा बल्लेबाज…

चाहे वो ईसाई हों या फिर हिंदू

खिलाड़ी रोबिन दास ने एक बयान में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन(एसएएफ) से शहर में अल्पसंख्यक काबिलों की मदद की अपील की। कराची स्पोर्ट्स फोरम के सचिव आसिफ अजीम ने कहा, 'जहांगीर खान इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, उन्होंने मुझे फोन किया और दास के बयान के बारे में बात की और कहा कि इस मुश्किल दौर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की मदद की जानी चाहिए, चाहे वो ईसाई हों या फिर हिंदू।'



शाहिद अफरीदी फाउंडेशन( एसएएफ ) ने कराची स्पोर्ट्स फोरम के साथ मिलकर शहर में जरूरतमंदों को राशन और नकद मुहैया कराया, विशेषकर उन लोगों को जो खेल जगत से जुड़े हैं।

ये भी देखें....दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन, पुलिस ने की ये कार्रवाई

जरूरतमंद परिवारों को राशन और नकद वितरित

कराची स्पोर्ट्स फोरम के सचिव आसिफ अजीम ने कहा, 'आज हमने रोशन खान स्क्वैश परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जहांगीर और महान हॉकी खिलाड़ी इस्लाहुद्दीन मौजूद थे और उन्होंने स्पष्ट किया कि फोरम कराची में अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद परिवारों को राशन और नकद वितरित करेगा।'

आगे उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्होंने निचले तबके और गरीब हिंदुओं और ईसाई परिवारों को राशन के बैग बांटे। अजीम ने कहा कि फोरम पहले ही जरूरतमंद खिलाड़ियों, मैदानकर्मियों, गार्ड और विभिन्न खेलों से जुड़े अन्य लोगों को राशन मुहैया कराने पर काम कर रहा था।'लेकिन शाहिद अफरीदी फाउंडेशन अब हमारा सहयोग कर रहा है तो हम अब अल्पसंख्य समुदाय के परिवारों पर भी ध्यान लगा रहे हैं।'

ये भी देखें.... राजस्थान: फतेहपुर में दीये जलाने के दौरान दो समुदायों में पथराव, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Tags:    

Similar News