ये टेलीकाम कंपनी दे रही 100Mbps के साथ 1.4TB डेटा, यहां जाने पूरा डिटेल
बीएसएनएल ने अपने इस नए 100Mbps की स्पीड वाले प्लान को नया नाम दिया है। कंपनी ने इसे 'Fibro Combo ULD 1999 CS 15' नाम से लांच किया है।;
नई दिल्ली: आज-कल हर किसी को इंटरनेट चाहिए। वो भी तेज स्पीड के साथ। ऐसे में सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान निकाला है। बीएसएनएल के इस नए प्लान में 1400GB या 1.4TB फेयर यूसेज़ पॉलिसी के साथ 100Mbps की शानदार स्पीड मिलेगी। कंपनी ने ये आया प्लान अपने पुराने 200Mbps स्पीड वाले भारत फाइबर प्लान को बंद करके पेश किया है। लेकिन कंपनी ये बदलाव सिर्फ चेन्नई सर्किल में किया है। बीएसएनएल ने जनवरी में तेलंगाना सर्किल के साथ चेन्नई में 200एमबीपीएस स्पीड प्लान लॉन्च किया था।
100 Mbps स्पीड के साथ 1.4 टीबी डेटा
बीएसएनएल ने अपने इस नए 100Mbps की स्पीड वाले प्लान को नया नाम दिया है। कंपनी ने इसे 'Fibro Combo ULD 1999 CS 15' नाम से लांच किया है। बीएसएनएल के इस नए प्लान में आप 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1400 जीबी या 1.4 टीबी डेटा का फायदा भी ले सकते हैं। Fibro Combo ULD 1999 CS 15 की कीमत 1,999 रुपये है। मिलने वाले 1400GB डेटा की लिमिट के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाएगी।
ये भी पढ़ें- नेशनल प्लेयरः मजबूरी में कर रही ऐसा काम, रो देंगे आप
इसके अलावा बीएसएनएल यूजर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। Fibro Combo ULD 1999 CS 15 को भी पिछले 200Mbps स्पीड वाले Fibro Combo ULD 1999 CS55 प्लान की कीमत पर ही लॉन्च किया गया है। शुक्रवार को हुए बदलावों के बाद अब बीएसएनएल भारत फाइबर स्पीड की अधिकतम लिमिट 100एमबीपीएस हो गई है।
33 जीबी डेटा वाला दूसरा प्लान
वहीं बीएसएनएल के 33 जीबी वाले प्लान की कीमत भी 1,999 रुपये है। लेकिन अंडमान और निकोबार आइलैंड के लिए यह कीमत नहीं है। BSNL 33GB Plan में 33 जीबी डेटा हर दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है और 100Mbps स्पीड मिलती है। 33 जीबी लिमिट खत्म होने के बाद 4Mbps स्पीड रह जाती है।
ये भी पढ़ें- बारिश से मचेगी तबाही: 16 राज्यों में भयंकर खतरा, अब आ रही ये आफत
कर्नाटक में बीएसएनएल 1,999 रुपये में Fibro Combo ULD 1999 CS311 प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में 150एमबीपीएस स्पीड के साथ 1500 जीबी या 1.5 टीबी डेटा मिलता है। भारत फाइबर सर्विस को सबसे पहले तमिलनाडु के बड़े शहरों चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, पोलाची, त्राइची और वेल्लूर में लॉन्च किया गया था।