दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', सिर्फ 8 घंटों में तय होगा सफर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, ट्रेन के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है और वह कल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। यह भारत की एक उपलब्धि है।

Update: 2019-01-27 12:52 GMT

नई दिल्ली : मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 का नाम बदल कर 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' कर दिया गया है ट्रेन फरवरी से दिल्ली से बनारस के बीच चलने लगेगी।

ये भी देखें : कुंभ में संतों ने वैदिक मंत्रों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस, सर्वधर्म समभाव का दिया मंत्र

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, ट्रेन के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है और वह कल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। यह भारत की एक उपलब्धि है। इसलिए इस ट्रेन का नाम 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' रखा गया है।

ये भी देखें : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन JDU में होंगे शामिल, सीएम की तारीफों की लग दी झड़ी

आपको बता दें, ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर दो बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि बनारस से तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली आएगी। ट्रेन सिर्फ कानपुर और इलाहाबाद में रुकेगी।

Tags:    

Similar News