Twitter पर लालू का संदेसा आया है- संगठित रहिए, सचेत रहिए

Update:2017-12-26 15:44 IST

पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सजा का इंतजार कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस समय रांची की विरसा मुंडा जेल में बंद हैं। लेकिन उनका ट्विटर एकाउंट पहले की तरह ही सक्रीय है। ऐसे में उनपर सवाल उठने लगे थे। तो ऐसे में ट्विटर एकांउट से ही सफाई भी आई है।

आपको बता दें, लालू को शनिवार को दोषी करार दिया गया था। जैसे ही सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह ने उन्हें दोषी करार दिया। ट्विटर एकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए। जिनमें विरोधियों को नसीहत और अपने को हीरो साबित करने का प्रयास किया गया था।

इस खबर में देखें, उस दौरान किए गए ट्वीट

चारा घोटाला : लालू यादव दोषी करार, 3 जनवरी को सजा का ऐलान



सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह तीन जनवरी को इस मामले में सजा सुनाएंगे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मामला

सीबीआई ने आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 477 ए, 201, 511 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) एवं 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News