Road Accident: बिहार-राजस्थान में दो बड़े सड़क हादसे, 6 लोगों की मौत, मृतकों में एक दारोगा भी शामिल

Road Accident: बिहार - राजस्थान मेें दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। बिहार के जमुई में हुए हादसे में एक दारोगा की जान चली गई।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-11-14 10:28 IST

Photo (Social:Media)

Road Accident: बिहार के जमुई जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां गरही इलाके में बालू से लदे एक ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना आज यानी मंगलवार सुबह की है। हादसे में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दारोगा प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। एसपी खुद सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिस बालू लदे ट्रक से टक्कर मारी गई थी, उसे कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, मृतक दारोगा के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की उनकी मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई। सोमवार को नेशनल हाईवे – 58 पर एक ट्रेलर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। कार में सवार एकमात्र महिला जीवित बच पाई। उसे गंभीर चोट आई है। महिला का इलाज बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी परिवार दो गाड़ियों में सवार होकर जैसलमेर घूमने जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे – 58 पर सुरते की बेरी गांव के पास गोलाई में एक कार आगे निकल गई और दूसरी कार सामने से आ रही ट्रेलर से भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कार को काटकर पांचों शवों को बाहर निकाल और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



 


Tags:    

Similar News