Union Budget 2025 Live Updates: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, पढ़ें क्या हुआ महंगा और सस्ता
82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से मिलेगी छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं 82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से छूट देने का प्रस्ताव करती हूं, जो उपकर के अधीन हैं।"
कैंसर और गंभीर रोगों के इलाज में राहत, 36 दवाएं शुल्क मुक्त होंगी
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं।"
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी- निर्मला सीतारमण
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
टीवी, मोबाइल आदि इलेक्ट्रिक सामान के दाम घटे
Union Budget 2025 Live Updates: बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीवी, मोबाइल, एलसीडी आदि इलेक्ट्रिक सामान सस्ते किये गए हैं।
बीमा क्षेत्र में 100% FDI को मिली मंजूरी
Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% की जाएगी। यह सुविधा केवल उन्हीं कंपनियों को मिलेगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। सुरक्षा शर्तों की समीक्षा कर उन्हें सरल बनाया जाएगा।
कैंसर जैसी बिमारियों के दाम घटेंगे
Union Budget 2025 Live Updates: सदन में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों की दवाएं सस्ती होंगी।
स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी।
'भारत ट्रेड नेट' से व्यापार होगा आसान, एकीकृत डिजिटल मंच की होगी स्थापना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना - 'भारत ट्रेड नेट' (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। BTN को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा।"
अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।"
2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का लक्ष्य
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन। 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे।"