19 को बंगाल आएंगे गृहमंत्री शाह, सुरक्षा की ऐसी तैयारी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो और जनसभा के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की महत्वपूर्ण जगहों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। सुरक्षा बल के जवान सादी वर्दी में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे।

Update:2020-12-17 12:34 IST
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी सभा स्थल और रोड शो की जगह पर कार्यक्रम से पहले नियमित रूप से रेकी और रिहर्सल करेंगे। स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इलाके के अंदर लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन कर लें।

मिदनापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल दौरे पर रहेंगे। उनके बंगाल दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। वे गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है। लिहाजा अमित शाह के सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है।

क्लोज प्रोटेक्शन टीम और आउटर प्रोटेक्शन टीम में तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल और स्टेट आर्म्ड पुलिस के जवानों की तैनात किये जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो:सोशल मीडिया)

सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम से पहले नियमित रूप से रेकी करेंगी

रोड शो और जनसभा के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की महत्वपूर्ण जगहों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। सुरक्षा बल के जवान सादी वर्दी में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे।

खास बात ये है कि सभा स्थल और रोड शो की जगह पर सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम से पहले नियमित रूप से रेकी और रिहर्सल करेंगे। स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इलाके के अंदर लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन कर लें।

दक्षिण भारत में भी BJP बढ़ा रही पैठ, केरल निकाय चुनाव में बंपर फायदा

ये है गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का डिटेल

19 दिसंबर

मेदिनीपुर का दौरा

रामकृष्ण मिशन का दौरा

सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन

खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण

एक और मंदिर में दर्शन

किसान के घर पर लंच

मिदनापुर में आम सभा

कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की थी महत्वपूर्ण भूमिका: कैलाश विजयवर्गीय

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो:सोशल मीडिया)

20 दिसंबर

बोलपुर का दौरा

विश्वभारती में दौरा

लोक गायक के घर पर लंच

रोड शो

प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

 

Tags:    

Similar News