UP ईस्ट में जिओ ने जोड़े 9.62 लाख यूजर, अन्य टेलीकॉम कंपनियों खोये यूजर: ट्राई

बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे वोडा-आईडिया, एयरटेल और बीएसएनएल ने यूजर खोये हैं जिओ  ने 962885 ग्राहक मार्च 2019 में जोड़े हैं।;

Update:2019-05-22 18:47 IST

नई दिल्ली : ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र मेंसिर्फ जिओ ने मार्च माह (2019) में फरवरी की तुलना में ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं।

ये भी देखें : यहां सड़क पार करते वक्त फोन इस्तेमाल किया तो लगेगा जुर्माना!

बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे वोडा-आईडिया, एयरटेल और बीएसएनएल ने यूजर खोये हैं जिओ ने 962885 ग्राहक मार्च 2019 में जोड़े हैं।

ये भी देखें : UP: अबकी बार 60 सीट पार के लिए SP-BSP-RLD गठबंधन ने किया हवन

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों जैसे वोडा -आईडिया और एयरटेल ने इसी अवधि में काफी मात्रा में ग्राहक खोये हैं। जहां एयरटेल ने फरवरी की तुलना में मार्च माह में 2338722 ग्राहक खोये, वहीं वोडा-आईडिया ने मार्च 2019 में 2161668 ग्राहक खोये।

इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में मार्च माह में बीएसएनएल ने भी 101727 यूजर खोये हैं।

Tags:    

Similar News