उत्कल एक्सप्रेस हादसा: पटरी की मरम्मत का काम शुरू, ये ट्रेनें हुई डायवर्ट
लखनऊ: मुजफ्फरनगर में शनिवार (19 अगस्त) को हुए बड़े ट्रेन हादसे में कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 के करीब घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उन सभी लोगों को निकाल लिया गया है जो डिब्बों में फंसे थे।
अब ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो सकीय है, लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था और ट्रेन के ड्राइवर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
इन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्ट:
-अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल अब अंबाला होते हुए पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजमामुद्दीन होते हुए जाएगी।
-ट्रेन संख्या 14646 जम्मू तवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस भी अंबाला और पानीपत से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
-अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 18238 अब नए रूट के तहत अंबाला-पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन होते हुए जाएगी।
-इनके अलावा अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19326), कटरा-आनंद विहार (ट्रेन नंबर-04402) इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-24155) भी अंबाला-पानीपत से होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन सी ट्रेन रद्द हुई ...
ये ट्रेन हुईं रद्द
इस हादसे के बाद खतौली ट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। ट्रेन नंबर 14521/14522 अंबाला से दिल्ली आने वाली ये ट्रेन रद्द कर दी गई है। ट्रेन नंबर 18478 हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। ट्रेन नंबर 14682ये ट्रेन जालंधर से नई दिल्ली आती है, जिसे रद्द कर दिया है।
कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
इस हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी, देहरादून-नई दिल्ली ट्रेन फिलहाल नहीं चलेंगी। इस रेल हादसे की वजह से मेरठ लाइन की ट्रेनों का परिचालन रविवार (20 अगस्त) शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।
ये था मामला
बता दें, कि कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसा शाम करीब छह बजे हुआ। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके अलावा कई डिब्बे दूसरे डिब्बों के ऊपर भी चढ़ गए थे। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। दुर्घटना में आतंकी हमले की भी जांच की जा रही है।