Uttarakhand Accident Video: सुबह सुबह भीषण हादसा, नदी में जा गिरी पर्यटकों से भरी कार में 9 की मौत
Uttarakhand Accident Video: उत्तराखंड के रामनगर में पानी के तेज बहाव के चलते एक कार नदी में गिर गई, जिस वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है।;
Uttarakhand Accident Video: उत्तराखंड के रामनगर (Ramnagar) में सुबह सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर्यटकों से भरी कार रामनगर की ढेला नदी में बह गई, जिस वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू कर एक लड़की को वक्त रहते बचा लिया गया है। कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण (DIG Anand Bharan) ने इस हादसे की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भीषण बारिश (Uttarakhand Rains) की वजह से नदी का बहाव तेज होने के चलते हुआ है। दरअसल, पंजाब (Punjab) के रहने वाले कुछ उत्तराखंड में घूमने के लिए निकले थे। इस बीच शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास उनकी इनकी गाड़ी रामनगर की ढेला नदी के नजदीक पहुंची। भीषण बारिश की वजह से नदी उफान पर थी और पुल पर नदी का पानी बह रहा था। इसके बावजूद पुल पर कार ले जाने की वजह से तेज धार में कार नदी में जा गिरी।
जब राहगीरों ने यह देखा तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया और एक 22 लड़की को बचा लिया। जबकि 9 लोगों के शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद हुए हैं।