Uttarakhand Foundation Day: PM बोले-अपने सपने को साकार कर रहा है उत्तराखंड, आंकड़े बताते हैं यहां उन्नति हो रही है

Uttarakhand Foundation Day: यहां युवाओं और बेटियों का जीवन आसान हो रहा है। 2024 से पहले यहां केवल पांच प्रतिशत घरों में नल से पानी आता था। लेकिन अब 16 प्रतिशत घरों में नल से पानी आता है।;

Report :  Network
Update:2024-11-09 12:09 IST

PM Modi (Pic - Social MMedia) 

Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिस सपने के साथ बना उसे साकार किया जा रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि वहां उन्नति हो रही है। उन्होंने कहा, मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है। कई मामलों में उत्तराखंड देश में नंबर वन है। उन्होंने इस मौके पर राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

उत्तराखंड राज्य की स्थापना को आज 25 वर्ष हो गए। इस मौके पर राज्य में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से शामिल हुए। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित किए गए।

पीएम बोले- आंकड़े बताते हैं राज्य में हो रही उन्नति

इस साल जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया। उत्तराखंड की जीडीपी भी डेढ़ से तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। ये आंकड़े बताते हैं हैं कि यहां पर उन्नति हो रही है। यहां युवाओं और बेटियों का जीवन आसान हो रहा है। 2024 से पहले यहां केवल पांच प्रतिशत घरों में नल से पानी आता था। लेकिन अब 16 प्रतिशत घरों में नल से पानी आता है। पीएमजीएसवाई की सड़के छह हज़ार किलोमीटर से बढ़ाकर 20 हज़ार किलोमीटर हो गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में रैतिक परेड शुरू हुई, जिसमें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सलामी ली। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया। सूचना विभाग की विकास पुस्तिका एवं पुलिस पत्रिका का भी सीएम ने विमोचन किया।

Tags:    

Similar News