Vande Bharat Express: यात्री ध्यान दें! 13 दिनों तक वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त, 26 ट्रेनें हुईं कैंसिल

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से 13 दिनों तक नहीं चलेगी। इसके अलावा भी 26 ट्रेनें और रद्द हुई हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-07 11:44 IST

Vande Bharat News (Photo Social Media)

Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से 13 दिन के लिए निरस्त रहेगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस भी मौजूद हैं। राज्यरानी एक्सप्रेस करीब 6 दिन और वंदे भारत 13 दिनों तक नहीं चलेगी। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस के रूट को बदला दिया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने उन ट्रेनों के बारे में बताया है, जिनका या तो रूट बदला है या फिर निरस्त किया गया है।

  • ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
  • नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ के रास्ते चलेगी। इस दौरान नौचंदी एक्सप्रेस अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली के रास्ते नहीं चलेगी।

लोगों को होगी परेशानी

ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानी होगी क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिन और राज्यरानी छह दिन नहीं चलेगी। सुबह लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर जाने के लिए यही दो ट्रेनें हैं। ऐसे में इनके निरस्त होने से यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ेगी।

18 से 24 फरवरी के बीच स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 18 से 24 फरवरी के बीच दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इस मामले में बताया कि ट्रेन संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 और 23 फरवरी को सुबह 3:50 बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी।

ट्रेनों की जानकारी

  • ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद और बरेली से होते हुए रात करीब 11:57 बजे तक चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद फिर से ट्रेन रायबरेली होते हुए सुबह 4:25 बजे तक फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन संख्या 04614 फाफामऊ जंक्शन वैष्णो देवी कटरा कुंभ मेला स्पेशल 19 और 24 फरवरी को फाफामऊ से शाम 7:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी और उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगली रात 10 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
Tags:    

Similar News