हिमाचल चुनाव : CM का करोड़पति लेकिन 'कर्जदार' प्रत्याशी बेटा

Update: 2017-10-25 11:14 GMT

शिमला : शिमला ग्रामीण विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह 84 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं इसके साथ ही उन पर हैदराबाद के कारोबारी वकामुल्ला चंद्रशेखर का 84 लाख का कर्ज भी है। उन्हें एक ठेकेदार को 40 लाख और 10 लाख का वाहन कर्ज भी चुकाना है।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : नेता जो लक्ष्मीदास से बन बैठे लक्ष्मीपति, देखें लिस्ट

नामांकन के समय दिए शपथ पत्र के अनुसार विक्रमादित्य की चल संपत्ति 4 करोड़, 50 लाख, 30 हजार, 056 है, जबकि अचल संपत्ति लगभग 80 करोड़ है। कैश इन हैंड 1 लाख।

विक्रमादित्य के पास 14 लाख कीमत वाली एसयूवी, 5.19 लाख की महिंद्रा सीआरडीई और 30 लाख कीमत की फोर्ड एंडेवर है। 10.26 लाख का सोना, 10 लाख का कसरत करने का सामान है।

Tags:    

Similar News