विराल वी. आचार्य होंगे RBI के नए डिप्टी गवर्नर, न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में हैं प्रोफेसर

Update: 2016-12-28 10:35 GMT

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने विराल वी. आचार्य को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। बता दें कि विराल आचार्य न्यूयार्क विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। बुधवार (28 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।

ध्यान देने की बात है कि आचार्य को ऐसे समय आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है जब नोटबंदी के बाद नियमों में बार-बार बदलाव को लेकर केंद्रीय बैंक की आलोचना की जा रही है। इस पद पर पहले उर्जित पटेल थे, जिन्हें अब गवर्नर बनाया गया है।

आईआईटी मुंबई के छात्र रहे हैं आचार्य

न्यूयार्क विश्वविद्यालय के वित्त विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विराल आचार्य वित्तीय क्षेत्र में प्रणालीगत जोखिम क्षेत्र में विश्लेषण और शोध के लिए जाने जाते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि आईआईटी मुंबई के छात्र रहे आचार्य ने 1995 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक और न्यूयार्क विश्वविद्यालय से 2001 में वित्त में पीएचडी की है। साल 2001-2008 तक आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल में रहे।

Tags:    

Similar News