PM Modi को विराट कोहली दे रहें तगड़ा कम्पटीशन! प्रियंका बनीं लोगों की पसंद

Social Media Followers: सोशल मीडिया में यूजर्स के दिलों पर क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।;

Written By :  Snigdha Singh
Update:2024-07-02 16:48 IST

Social Media Followers

Social Media: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली का तगड़ा कंपटीशन चल रहा है। सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म रहा हो लगभग सभी जगह पर प्रधानमंत्री की लोकप्रियता अधिक रही। लेकिन ग्लैमर का प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा ने पीछे कर दिया। जबकि एक्स में नरेंद्र मोदी पहले और कोहली दूसरे स्थान पर हैं। मई और जून में ये आंकड़ें  World of Statistics द्वारा जारी किए गए हैं।  

युवाओं की पसंद में तीसरे स्थान पर पीएम

इंस्टाग्राम में सबसे अधिक 31.7 फीसदी यूजर्स 18 से 24 साल के बीच के हैं। इसके बाद 25 से 34 साल के 30.6 फीसदी यूजर्स हैं। आंकड़ों के आधार पर युवा प्रधानमंत्री से अधिक विराट कोहली को पसंद कर रहे हैं। जबकि एक्स (ट्विटर) में 25 से 34 वर्ष के यूजर्स 29.63% हैं। यहां प्रधानमंत्री के 97.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं जबकि कोहली के 63.1 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। एक्स में टॉप टेन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख, सलमान जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। वहीं, देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे राजनेता हैं, जिनको टॉप-10 में जगह मिली है।  

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शीर्ष 10 भारतीय

विराट कोहली: 269 मी

प्रियंका चोपड़ा: 91.4 मी

नरेंद्र मोदी: 91मी

श्रद्धा कपूर: 90.2 मी

आलिया भट्ट: 84.9 मी

कैटरीना कैफ: 80मी

दीपिका पादुकोन: 79.5 मी

नेहा कक्कड़: 78.7 मी

उर्वशी रौतेला: 73.3 मी

जैकलीन फर्नांडीज: 70.1 मी

इंस्टाग्राम के इस उम्र के लोग अधिक हैं यूजर्स

आयु वर्गयूजर्स

18-24

 31.7%

25-34 

30.6%

35-44 

16.0%

45-54

 8.7%

आयु के अनुसार X उपयोगकर्ता

आयु वर्ग

यूजर्स

18-24 वर्ष 

28.35%

25-34 वर्ष 

29.63%

35-44 वर्ष 

17.96%

45-54 वर्ष

 11.63% 

एक्स/ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शीर्ष 10 भारतीय

1 - नरेंद्र मोदी: 97.7 मी

2 - विराट कोहली: 63.1 मी

3 - पीएमओ इंडिया: 56मी

4 - अमिताभ बच्चन: 48.8 मी

5 - अक्षय कुमार: 46.6 मी

6 - सलमान खान: 45.6 मी

7 - शाहरुख खान: 44 मी

8 - सचिन तेंदुलकर: 39.9 मी

9 - अमित शाह: 34.9 मी

10 - रितिक रोशन: 32.2 मी

Tags:    

Similar News