NCP Crisis: 'जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ करना चाहते हैं', शरद पवार का BJP पर निशाना

Maharashtra NCP Crisis: शरद पवार ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ करना चाहते हैं। हमें सत्ता की भूख नहीं है।'

Update: 2023-07-05 11:10 GMT
शरद पवार (Social Media)

Maharashtra NCP Crisis : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट के बाद बुधवार (05 जुलाई) को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, 'आज पूरा देश हम पर नजर रख रहा है। NCP के लिए ये बैठक ऐतिहासिक है। हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा।

दूसरी तरफ, भतीजे अजित पवार ने भी अपने समर्थक विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की। अपने संबोधन में अजीत पवार ने कहा, पवार साहब आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं। हम सरकार चला सकते हैं। हम में ताकत है। फिर हमें मौका क्यों नहीं? किसी भी घर में 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं। फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?

'कोई गलत काम करे, तो सजा के लिए तैयार रहे'

वहीं, अपने गुट के समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने भतीजे अजीत से सवाल किया। 'अगर, किसी चीज से आप खुश नहीं थे, तो बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था। उन्होंने अजीत पवार को नसीहत देते हुए कहा कि, यदि कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने को तैयार रहें।'

महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम किया

शरद पवार ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा, '24 साल पहले NCP का जन्म मुंबई में हुआ था। इन 24 वर्षों में अनेक कार्यकर्ता विधानमंडल में आए। कुछ सांसद, विधायक और मंत्री भी बने। एक सामान्य परिवार का कार्यकर्ता कैसे राज्य चला सकता है, ये देखने को मिला। महाराष्ट्र के लोगों के जीवन पर प्रकाश डालने की हर संभव कोशिश की गई। उन्होंने कहा, संकट तो बहुत हैं। मैंने कई लोगों के साथ काम किया। कई लोगों के काम करने के तरीके अलग-अलग थे। मगर, साथ चलते गए।'

बीजेपी पर निशाना, जो शिवसेना के साथ हुआ वही...

शरद पवार ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ करना चाहते हैं। हमें सत्ता की भूख नहीं है। हम महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।'

सुप्रिया सुले का बीजेपी पर वार

वहीं, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भाजपा पर निशाना साधा। वो बोलीं, 'हमारी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है। हमारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ती रही है। सुप्रिया आगे कहती हैं, 'उन्होंने कहा कि एनसीपी भ्रष्ट पार्टी है। ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। कहने वाले जरूरत पड़ने पर सबको खा जाएंगे। सुले कहती हैं, मेरा कहना है कि सिर्फ एक भ्रष्ट पार्टी है और वो है बीजेपी।'

Tags:    

Similar News