Weather Today: कई राज्यों में आज मेहरबान रहेगा मानसून, उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में होगी अच्छी बारिश

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई राज्यों में आज एक बार फिर मानसून की सक्रियता का दौर जारी रहेगा।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2022-07-29 07:54 IST

Weather update today in india (image social media)

Click the Play button to listen to article

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई राज्यों में मानसून की सक्रियता का दौर जारी रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों और पश्चिम बंगाल में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली; हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, असम,सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और कोंकण व गोवा में बारिश होने की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, शेष उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, लक्षदीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 

यूपी में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 54 जिलों में तेज बारिश लोगों को सराबोर कर सकती है। प्रदेश के 11 जिलों में तो भारी बारिश होने की आशंका है। बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और सीतापुर आदि जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में इस बार एक जून से अभी तक 55 फ़ीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश के 33 जिले तो ऐसे हैं जहां सामान्य से 70 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बारिश कम होने के कारण विभिन्न जिलों के किसान धान की फसल को लेकर परेशान और चिंतित हैं। ऐसे में किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। कई जिलों में तो महिलाओं ने इंद्र देवता को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय तक कर डाले हैं। 

उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी राज्य के कई जिलों में मानसून की सक्रियता का असर दिखेगा। राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम भी होगा खराब

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी आज मौसम काफी खराब रहेगा और भारी वर्षा हो सकती है। राज्य के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान भी अच्छी बारिश हुई है। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी आज और कल भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। 

मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और नगालैंड में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना और कर्नाटक में भी आज व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।

राजस्थान के जोधपुर में गंभीर हालात

राजस्थान के जोधपुर शहर में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। जोधपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और कई इलाकों में सेना की भी मदद ली जा रही है। रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा है। 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मानसून की गतिविधियां थोड़ी कम हो सकती हैं। हालाकि इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जोधपुर में आज और कल बादल छाए रहेंगे मगर बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News