Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून दिखाएगा असर, देश के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Today: मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे के दौरान यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आगे की ओर बढ़ेगा।;
भारी बारिश (फोटो: न्यूज़ट्रैक)
Weather Today: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होने के कारण तापमान में गिरावट (Today Temperature) दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बारिश (rainfall) लोगों के लिए राहत बनकर आई और बुधवार को भी यह दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आगे की ओर बढ़ेगा। इस कारण अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 30 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश में भी आज और कल भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 30 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 29 जून से 2 जुलाई तक ओडिशा के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राजधानी दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि जुलाई के पहले हफ्ते में राजधानी के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा।
कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां दिख रही हैं। स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम के जानकारों ने पूर्वानुमान लगाया है कि असम, मेघालय, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, कोकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भी बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड का मौसम
मध्य प्रदेश में मानसून अब सक्रिय होता दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले हफ्ते के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 30 जून तक ओडिशा के आसपास चक्रवात बनने की स्थितियां दिख रही है और इसका असर जुलाई के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश के रूप में दिखेगा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 जून के आसपास कम दबाव का केंद्र बिहार और आसपास के क्षेत्रों में बनता दिख रहा है। इस कारण बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। दक्षिण-पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है और यहां के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
झारखंड के कई इलाकों में मानसून की सक्रियता के कारण अच्छी बारिश हो रही है। वैसे राजधानी रांची में रहने वाले लोगों को अभी तक अच्छी बारिश होने का इंतजार है। झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण अच्छी बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली के लोगों को इस बार प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा है। इस साल गर्मी के मौसम के दौरान करीब 27 दिन 42 डिग्री या इससे ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया है। 2012 के बाद पहली बार राजधानी में इतनी गर्मी महसूस की गई है मगर अब राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
दिल्ली में आज और कल बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 30 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली में भारी बारिश होने की आशंका है। यह बारिश लोगों को गर्मी और उमस से भारी राहत देने वाली साबित होगी।