Weather Today Update: दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की आशंका, ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी
Weather Today Update: पहाड़ी राज्यों में भी इसका बड़ा असर दिखेगा। देश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है।;
Weather Today Update 27 January 2023: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर दिखेगा और इसके प्रभाव से राजधानी दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 29 और 30 जनवरी को बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में भी इसका बड़ा असर दिखेगा। देश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है।
इन इलाकों में होगी बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 और 30 जनवरी को और हिमाचल प्रदेश में 29 जनवरी को कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है। पूर्वी राजस्थान में 28 और 29 जनवरी को और पश्चिमी राजस्थान में 29 जनवरी को कई स्थानों पर ओले पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में 29 और 30 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सर्द हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड
सर्द हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का यह दौर तीन दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। राजधानी के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया मगर बदली के कारण दिन भर धूप नहीं निकली। इससे दिन के अधिकतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। आईएमडी का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ का राजधानी में बड़ा असर दिखेगा और 29 जनवरी को बारिश होने की आशंका है। राजधानी में इन दिनों मौसम का अजीब रुख दिख रहा है और तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।
कश्मीर में बर्फबारी जारी
कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कश्मीर के कई स्थानों विशेष तौर पर दक्षिणी जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बर्फबारी में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई है। वैसे घाटी के कई इलाकों में बदली छाए रहने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी लोगों के लिए फिर मुसीबत बन सकती है।
शीतलहर और कोहरा बनेगा मुसीबत
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर,लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात होने की आशंका है। राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति दिख सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।