Weather Today: भारी बारिश का दौर आज भी रहेगा जारी, जानिए किन राज्यों में बरसेंगे बादल

Weather Update Today: मानसून की सक्रियता के बाद गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। दोनों ही राज्यों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2022-07-16 08:04 IST

Weather Update Today in India (image credit social media)

Weather Update Today 16 July 2022: मानसून की सक्रियता के बाद गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। दोनों ही राज्यों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों की दिक्कतें आज भी कम नहीं होंगी। दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और गोवा के विभिन्न इलाकों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा। बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की मुराद 17 और 18 जुलाई को पूरी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं। बारिश न होने के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि धान रोपाई का काम पिछड़ गया है। इसी कारण प्रदेश के किसान भी बारिश की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

देश के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात को आज भी राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात के अलावा विदर्भ, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, दिल्ली, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर और कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होते हुए बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। 

गुजरात और महाराष्ट्र में राहत नहीं

गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। कई जिलों के निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न जिलों में स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत कार्य चलाया जा रहा है। वैसे मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में लोगों की दिक्कतों का अंत होता नहीं दिख रहा है।

महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी राज्य के पुणे, पालघर, सतारा और मुंबई आदि इलाकों में बारिश होने की आशंका है। महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर एनडीआरएफ की 16 और एसडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। वैसे जमकर बारिश और गर्मी से निजात मिलने की लोगों की मुराद पूरी होने की संभावना नहीं है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

बिहार के लोगों की मुराद हो सकती है पूरी

शुरुआती बारिश के बाद गर्मी और उमस झेल रहे बिहार के लोगों की मुराद पूरी होने की घड़ी आ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 20 जिलों में बादल गरजने के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर पांच दिनों तक जारी रह सकता है। हाल के दिनों में बिहार के लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ा है। इस कारण लोग जल्द से जल्द बारिश होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News