Weather Today: कई राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानिए केरल से यूपी तक के मौसम का हाल
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज मानसून की सक्रियता का असर भारी बारिश के रूप में दिख सकता है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के केरल राज्य में 4 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।;
Weather Update Today 2 August 2022: देश के कई राज्यों में आज मानसून की सक्रियता का असर भारी बारिश के रूप में दिख सकता है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के केरल राज्य में 4 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके लिए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई और राज्यों में भी आज मानसून मेहरबान रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन तीन राज्यों के अलावा असम, मेघालय, कर्नाटक, तमिलनाडु,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम आदि राज्यों में भी आज व्यापक तौर पर वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज वर्षा भी हो सकती है। विभिन्न राज्यों में व्यापक वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है।
इन राज्यों में बारिश बनेगी मुसीबत
अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण केरल में मानसून की सक्रियता की संभावना है। दक्षिण केरल के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश तो कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी, असम मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु के शेष हिस्सों मैं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा असर
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आज मानसून की मेहरबानी दिखेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 4 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उसके बाद प्रदेश में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। वैसे उत्तर प्रदेश में 1 जून से अभी तक सामान्य से काफी कम बरसात हुई है।
मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी तक प्रदेश में सामान्य से 124.9 मिलीमीटर कम बारिश हुई है। बारिश कम होने के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की दिक्कतें ज्यादा बढ़ी हैं क्योंकि धान की रोपाई का काम पिछड़ गया है।
केरल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल के लिए 4 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 8 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है और इसी कारण ऑरेंज अलर्ट जारी कर के लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
तीन और चार अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह है कि 6 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है। सरकार की ओर से सभी विभागों को सतर्क रहने और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
राजधानी दिल्ली में छाएंगे बादल
राजधानी दिल्ली में भी अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि हाल में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को तेज धूप और उमस से राहत मिली है। अब अगले 3 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जुलाई महीने के दौरान 24 दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक दर्ज की गई है।
बिहार और नॉर्थ ईस्ट में होगी भारी बारिश
बिहार में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है और राज्य में मंगलवार और बुधवार को व्यापक वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में कुछ दिनों से हो रही बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा।बारिश के कारण बिहार और झारखंड के लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है।
वैसे झारखंड में पिछले दो महीने के दौरान पिछले 9 साल की तुलना में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में पांच अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है।