Weather Today: केरल से यूपी तक आज होगी झमाझम बारिश,कई अन्य राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बादल
Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को व्यापक वर्षा के बाद आज भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक और नागालैंड आदि राज्यों में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।;
Weather Update Today 4 August 2022: दक्षिण भारत के राज्य के केरल में आज भी झमाझम बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में बुधवार को भी तेज बारिश हुई थी। राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को व्यापक वर्षा के बाद आज भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, नागालैंड और सिक्किम आदि राज्यों में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। इन प्रदेशों के कुछ इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
इन राज्यों पर मानसून मेहरबान
केरल में अगले 24 घंटे के दौरान जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटे के दौरान केरल के अलावा अंडमान व निकोबार दीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, विदर्भ व असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, ओडिशा और कोकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
केरल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। राज्य के करीब एक दर्जन जिलों में आज भी व्यापक वर्षा का दौर जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट वापस लेकर इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनेगी। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकारी अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में आज होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को अच्छी बारिश होने के बाद आज भी मौसम खराब रहने की आशंका है। बुधवार रात को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ कुछ इलाकों में वज्रपात की भी खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। वैसे प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और बारिश के कारण
मौसम काफी सुहावना हो गया है। उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के कई जिलों में भी आज मानसून की सक्रियता का असर दिखेगा। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वैसे आज के बाद बिहार में एक बार फिर मौसम सूखा होने की उम्मीद है। झारखंड के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।।
राजधानी दिल्ली में भी बदलेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली। पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम दबाव वाला क्षेत्र हिमालय की तलहटी से नीचे की ओर बढ़ने के कारण दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं और माना जा रहा है कि बारिश के कारण लोगों को काफी राहत मिलेगी।
तेज हवाओं के साथ हो सकती बारिश
राजस्थान में बुधवार से मानसून की सक्रियता का असर एक बार फिर दिखा। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता का असर 5 अगस्त तक दिखने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में भारी तो कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। प्रदेश के 15 जिलों में मानसून काफी मेहरबान दिखेगा और लोगों को तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।